आगरा, अप्रैल 26, 2021: आगरा के बृज क्षेत्र में एक तस्वीर सामने आई हैं। यहा एम्बुलेंस के आभाव में एक बेटे ने अपने पिता के शव को कार की छत से बांधकर बैकुंठधाम पहुंचाया। बेटा अंतिम संस्कार के लिए घंटो अपने लोगों का इंतज़ार करता रहा पर कोई नहीं आया। कुछ घंटे बाद जब अंतिम संस्कार का समय आया तो बेटे ने अपने पिता के शव को को उतारा और अकेले ही सारी प्रक्रिया सम्पन्न की।

यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आँखो में आँसू आ गये। उधर, लख़नऊ के गोमतीनगर के लोहिया अस्पताल में भी एक ऐसी ही घटना हुई। एक बुजुर्ग के शव को ले जाने के लिए उनके परिजन एंबुलेंस की मांग करते रहे। लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हई, तो शव को हाथ गाड़ी (ठेलिया) से ले जाया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है कि वो कहाँ का था और कौन था ये पता नहीं चल पाया है।

रविवार को एक मरीज को लेकर दो लोग पहुंचे, लेकिन उन्हें दोपहर के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके परिजनों ने शव ले जाने के लिए अस्पताल कर्मियों से एंबुलेंस की मांग की, मगर उन्हें बताया गया की एंबुलेंस नहीं हैं। फिर वे लोग किसी तरह जुगाड़ गाड़ी पर शव ले गए।