पुणे, २ अप्रैल २०२३: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिला विकास पुणे द्वारा बहुत ही हर्षोलास के साथ मैथिली संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन अंकुश रावलांडगे नाट्यगृह भोसरी में किया गया, जिसमें हजारो की सांख्य में मैथिल उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद उठाये, कार्यक्रम काआरंभ बाबा विद्यापति और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पूजन के साथ, अध्यक्ष मिहिर झा, उपाध्यक्ष सरोज झा, सचिव अजयझा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र रॉय, मनोज झा, दीपेंद्र झा, शंकर झा, मृदुकांत पाठक, हर्षवर्धन मिश्रा, दीपक ठाकुर, राम नरेश झा आदि गनमन्यव्यक्तियो द्वार दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुरूवात किया गया, इस बार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लूप्त हो रहा मिथिला कालोक नृत्य झिझिया रहा जो कि पुणे के ही आईटी प्रोफेशनल पूजा झा और दशमी की विद्यार्थी मिनाक्षी झा द्वारा प्रस्तुत किया गयाजिसने लोगो का मनमोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य गायक दिलीप दरभंगिया, बिक्रम बिहारी, रचना झा और शिवानी भगत उपस्थित थे, जिन्होने अपने सुरीले गानो सेलोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया, उद्घोषक रामसेवक ठाकुर के मजाकिया अंदाज और हल्के-फुलके चुटकुले लोगो को खूब हंसाया ।

अध्यक्ष मिहिर झा ने संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का जिक्र किया साथ ही लोगो को भरोसा दिया की संस्था हर मुश्किलसमय में अपने लोगो के साथ खड़ा रहा है और रहेगा, साथ ही मिथिला की संस्कृति को कैसे सहेजा और संजोया जाए उस पर वी लोगोका ध्यान आकर्षित किया, सचिव अजय झा ने संस्था द्वारा भविष्य में होने वाले कार्य से अवगत करवा।

कार्यक्रम में भाजपा के पि.ची. शहर अध्यक्ष विधायक महेश दादा लांडगे उपस्थित हुए जिन्हें मिथिला के पाग डोपटा और मिथिला पेंटिंगदेके सम्मानित किया गया, साथ ही विलास भाऊ मदिगेरी पूर्व नगरसेवक सभापति स्थायी समिति पि.ची. महानगरपालिका, धीरज मुटकेउपनगरअध्यक्ष चाकन, गणेश भाऊ नानेकर (सरपंच नानेकरवाड़ी) आदि मान्यवर उपस्थित रहे, सभी मान्यवरो का स्वागत मिथिला केपाग दोपटा और पुष्पगुच्छ देके किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मिहिर झा के साथ सचिव अजय झा, उपाध्यक्ष सरोज झा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र रॉय, मनोजझा, शंकर झा, हर्षवर्धन मिश्रा, मृदुकांत पाठक, सुबोध झा, रवींद्र झा, नारायण झा, रामकुमार झा, उमेश मंडल, दुर्गेश झा आदिकार्यकर्ताओं का भरपुर योगदान रहा।