जयपुर, 04 मई। पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री सुधांश पंत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने की विशेष व्यवस्था कराने को कहा है।
एसीएस श्री पंत ने पत्र में लिखा है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एक अति आवश्यक सेवा प्रदान करने वाला महकमा है। वर्तमान में गर्मी के मौसम में विभागीय कार्मिकों के दायित्वों में और अधिक वृद्धि हो गई है तथा ऎसे में वे अपना मुख्यालय छोड़ पाने की स्थिति में नहीं रहते। इस कारण यह आवश्यक है कि विभाग के सभी कार्मिकों को शीघ्रातिशीघ्र विशेष आयोजन कर वैक्सीन की डोज लगवाने की अलग से व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने आवश्यक सेवा प्रदाता के दायित्त्व का निर्बाध रूप से निर्वहन कर सके।
एसीएस ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव से आग्रह किया है कि वे जिला स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिला कलक्टर्स को निर्देशित करे कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन लगाने के लिए विशेष कैम्प्स का आयोजन कर सभी कार्मिकों को अविलम्ब वैक्सीनेट कराने की व्यवस्था करे। इससे जलदाय विभाग के कार्मिकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, उनमें सुरक्षा की भावना जागृत होगी तथा वे आवश्यक सेवाओं के अपने दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे।