पुणे, २/६/२०२३: शिवाजीनगर और खड़की रेलवे स्टेशनों के बीच दिनांक 01 जून को शिवाजीनगर-खड़की रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जिसमें 150-200 अनधिकृत झोपड़ियों को हटाया गया जो कथित तौर पर बाजार दर 5 करोड़ रुपए मूल्य की 550*20 मीटर रेलवे भूमि पर कब्जा था ।

इंजीनियरिंग विभाग , जीआरपी और स्थानीय पुलिस के समन्वय में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त /आरपीएफ/पुणे, सहा.सुरक्षा आयुक्त /आरपीएफ/पुणे के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
यह संयुक्त अभियान इंजीनियरिंग विभाग, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों द्वारा जिसमें 50 गैंगमैन, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के लगभग 30 कर्मचारी तथा 04 जेसीबी मशीनें भी उपयोग में लाई गई I यह कार्रवाई 08 घंटे से अधिक समय चली । रेलवे क्षेत्र को अवैध अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए भविष्य में नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे I