नई दिल्ली, अप्रैल 23, 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर मीटिंग की। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर माफी मांगी।

पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को मीटिंग लाइव टेलीकास्ट करने पर प्रोटोकॉल के पालन की नसीहत दी। मीटिंग के एक हिस्से को दिल्ली के सीएम लाइव टेलीकास्ट कर रहे थे। मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने कहा की अगर हमारे पास एक नेशनल प्लान हो तो हम सभी मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सकते है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बीच में ही रोककर कहा, “ये हमारी जो परम्परा है और हमारा प्रोटोकॉल है उसके खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करे। यह उचित नहीं है और हमे हमेशा संयम का पालन करना चाहिए।”

पीएम के नसीहत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा “जी सर, इस बात का ध्यान रखेंगे।” इसके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मैंने कुछ गलत बोल दिया हो तो मैं माफी चाहता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि वीके पॉल कि प्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छी थी और उसके हिसाब से जो भी हमे निर्देश दिए गए है उन निर्देशों का हम पालन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सभी आत्माओ को शांति मिले जिन्होंने कोरोना से अपनी जान गवाई है।