नई दिल्ली, 25 मई, 2021: भारत भर में चल रही सभी विदेशी इंटरनेट मीडिया कंपनीयों के लिए तय नियमों का पालन करने की अंतिम तिथि खत्म होने की साथ ही इस मामले में फेसबुक का अहम बयान आया है। कंपनी ने अनुसार वह आइटी नियमों की प्रावधानो का पालन करेगा। समाचार एजेंसी एएनआइ की अनुसार, फेसबुक के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि हमारा उद्देश्य आइटी नियमों का पालन करना है। इसके अलावा कुछ ऐसे मुद्दों पर चर्चा जारी है जिनके लिए सरकार के साथ बात करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सोशल मीडिया कंपनियों को फरवरी में कुछ नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया था। उन्हें इसके लिए तीन महीने का वक्त भी दिया गया था जिसकी अवधि 26 मई को पूरी हो रही है। लेकिन अब तक कंपनियों ने केंद्र सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया है, जिस के कारण देश में उनकी सेवाओं के बंद होने का अंदाजा लगाया जा रहा था।

केंद्र द्वारा 25 फरवरी 2021 को देश के इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आइटी मंत्रालय की ओर से डिजिटल कंटेंट को विनियमित करने के लिए तीन महीने के अंदर ग्रीवांस ऑफिसर, कंप्लयंस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर की तैनाती की जिम्मेदारी दी गई थी। केंद्र सरकार ने यह भी निर्देश दिए कि इन सभी का कार्यक्षेत्र होना चाहिए। निर्देश के अनुसार कंपनियों को कंप्लयंस ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगी, इतना ही नहीं उनका नाम और पता भारत का होना चाहिए। इसके अलावा 15 दिन के अंदर शिकायत का निपटारा करने की व्यवस्था, आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी जैसी व्यवस्था नए नियमों में शामिल किए गए हैं।

इन नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म सरकार के निर्देश के बाद 36 घंटे के भीतर आपत्तिजनक पोस्ट को हटाना होगा। इन नियमो में कहा गया है की सोशल मीडिया मध्यस्थ सहित सभी माध्यस्थों को यूजर्स या पीड़ितों से शिकायते लेने और उन्हें सुलझाने के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना चाहिए। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू (koo) द्वारा नए आइटी नियम 2021 की अनुपालन आवश्कताओं को पूरा किया गया है। कू ने बताया कि उन्होंने एक भारतीय निवासी चीफ ग्रीवांस ऑफिसर, कंप्लयंस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर द्वारा समर्थित एक शिकायत निवारण तंत्र को भी लागू किया है।