मुंबई, अप्रैल 25, 2021: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल

ट्रेन नंबर 01249 स्पेशल अप्रैल 29, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 17.15 बजे  रवाना होगी और तीसरे दिन 05.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01250 स्पेशल मई 1, 2021 को गोरखपुर से 09.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती।

संरचना: 1 एसी 2-टीयर, 4 एसी 3-टीयर, 13 स्लीपर क्लास और 2 सेकंड क्लास सीटिंग

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा स्पेशल (वन वे)

ट्रेन नंबर 01253 स्पेशल दिनांक अप्रैल 28, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 11.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

हाल्ट: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर,टाटानगर, खड़गपुर

संरचना: 2 एसी 3-टीयर, 13 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग

मुंबई-गुवाहाटी स्पेशल (वन वे)

ट्रेन नंबर 01255 स्पेशल दिनांक अप्रैल 28, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23.45 बजे  रवाना होगी और चौथे दिन 01.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

हाल्ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगईगांव, रंगिया

संरचना: – 1 एसी 3-टीयर, 19 स्लीपर क्लास।

आरक्षण:  पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 01249, 01253 और 01255 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 26.4.2021 को आरंभ होगी। विस्तृत समय और हाल्ट के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES App डाउनलोड करें।

इस विशेष ट्रेन में केवल कंफर्म  यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।