मुंबई, अप्रैल 28, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेल ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

ट्रेनों का विस्तार

01441 पुणे-लखनऊ स्पेशल (बुधवार) दिनांक 5.5.2021 तक विस्तारित और 01442 लखनऊ-पुणे विशेष (शुक्रवार) दिनांक 7.5.2021 तक विस्तारित

01119 एलटीटी-लखनऊ स्पेशल (गुरूवार ) दिनांक 6.5.2021 तक विस्तारित और 01120 लखनऊ-एलटीटी स्पेशल (शनिवार) दिनांक 20.5.2021 तक विस्तारित

01445 पुणे-भागलपुर विशेष (गुरवार)  दिनांक 6.5.2021 तक विस्तारित और 01446 भागलपुर-पुणे विशेष (शनिवार) दिनांक 8.5.2021 तक विस्तारित

01203 एलटीटी-  भागलपुर स्पेशल (शुक्रवार) दिनांक 7.5.2021 तक विस्तारित और 01204 भागलपुर-एलटीटी स्पेशल (रविवार )  दिनांक 9.5.2021 तक विस्तारित

01453 पुणे-गोरखपुर स्पेशल (शुक्रवार) 7.5.2021 तक विस्तारित और 01454 गोरखपुर-पुणे विशेष (रविवार ) 9.5.2021 तक विस्तारित

01091 सीएसएमटी- दानापुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 10.5.2021 तक विस्तारित और 01092 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 11.5.2021 तक विस्तारित

01153 सीएसएमटी- दानापुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 8.5.2021 तक विस्तारित और 01154 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 9.5.2021 तक विस्तारित

01101 दादर-मंडुवाडीह स्पेशल रविवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार) 9.5.2021तक विस्तारित और 01102 मंडुवाडीह-दादर स्पेशल (मंगलवार,, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार) 11.5.2021 तक विस्तारित।

01163 एलटीटी-दानापुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 7.5.2021 तक विस्तारित और 01164 दानापुर-एलटीटी स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 8.5.2021 तक विस्तारित

04155 सीएसएमटी – कानपुर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 9.5.2021 तक विस्तारित और 04156 कानपुर- सीएसएमटी   स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) 7.5.2021 तक विस्तारित

शिवाजी सुतार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, मध्य रेल ने जानकारी दी कि इन विशेष ट्रेनों की संरचना, हाल्ट और समय में कोई बदलाव नहीं  है। इस विशेष ट्रेन में केवल कंफर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।

विशेष शुल्क पर सीएसएमटी-, एलटीटी, दादर और पुणे से रवाना होने वाली पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप्स के लिए बुकिंग विशेष शुल्क  पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं  वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 29.4.2021 को आरंभ होगा।

विस्तृत समय के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES App डाउनलोड करें।