डिंडोरी, 10 मई 2021: सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा जिले के कोविड नियंत्रण के लिए प्रभारी मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने रविवार को जनपद क्षेत्र नीमच के ग्राम गिरदौड़ा में चलाये जा रहे “किल कोरोना अभियान” का जायजा लिया। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार भी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सखलेचा ने किल कोरोना अभियान के तहत गांव में सर्वेक्षण दलों द्वारा घर-घर स्क्रीनिंग कार्य की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और अपने घरों में ही रहे। सर्वे दलों को सहयोग करें।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना की चैन को तोड़कर और वैक्सीनेशन से ही इस महामारी पर विजय पायी जा सकती है। उन्होंने सर्वे दल से कहा कि ट्रेसिंग पर ज्यादा ध्यान दे और लोगो को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों के साथ योग, व्यायाम करने के लिए भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने जनता कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और करवाने का आव्हान भी किया।