हरियाणा, 11 जून, 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार कोई विद्यार्थी परीक्षा मे असफल नहीं हुआ है तथा लगभग 60 हजार परीक्षार्थियों को शत प्रतिशत अंक मिले है। बोर्ड परीक्षा के इतिहास में यह ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश शतप्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा मे सफल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं की जाएगी। रिजल्‍ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकेगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ही नहीं, बल्कि शिक्षा प्रणाली लागू होने के बाद पहली बार हरियाणा में बिना परीक्षा दिए ही लाखों परीक्षार्थी पास हुए हैं। कोरोना की वजह से इस बार हरियाणा व सीबीएसई द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा नहीं करवाई गई है।

सूत्रों के अनुसार राज्य के करीब 60 हजार परीक्षार्थियों को शत प्रतिशत अंक मिले हैं। सामान्य स्थिति में शतप्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 50 से अधिक कभी नहीं होती थी। यहीं वजह है कि इस बार बोर्ड प्रशासन टाप टेन की सूची जारी नहीं कर पा रहा है। प्रदेश में इस बार कोई भी बच्चा फेल नहीं हो रहा है। आंतरिक मूल्यांकन की वजह से ऐसा हुआ है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा। इसे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इस बार परीक्षा के लिए बोर्ड के पास तीन लाख 18 हजार 373 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था।