पुणे, 01 सितंबर 2021: दौंड रेलखंड में संकेत और दूरसंचार विभाग द्वारा डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित करने हेतु 17 नए सिग्नल लगाये गए हैं तथा 36 सिग्नलों को नवीनीकृत कर संशोधित किया गया है | इस व्यवस्था से लोको पायलटों को पूर्व-चेतावनी मिलेगी जिस से रेलगाड़ियों की गति बढाने तथा रेल परिचालन को सुरक्षित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी I  इस मार्ग पर रेलवे ट्रैक तथा ओएचई  से संबंधित अन्य तकनीकी कार्यों को भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है I इन सभी के पूरा होते ही इस मार्ग पर रेलगाड़ियों की रफ़्तार 130 किमी/प्रतिघंटा तक कर रेल परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा