पुणे, अप्रैल 11, 2021: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु  पुणे –  लखनऊ एसी स्पेशल तथा पुणे – गोरखपुर  के बीच अतिरिक्त विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है ।

1) गाड़ी सं. 01437 पुणे – लखनऊ एसी (वातानुकूलित)विशेष गाड़ी दिनांक 12, 19 एवं 26 अप्रैल को पुणे से सोमवार  20.20 बजे रवाना होकर मंगलवार रात 22.05 बजे लखनऊ पहुचेंगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 01438 लखनऊ – पुणे एसी विशेष गाड़ी  दिनांक 14, 21, एवं 28 अप्रैल को लखनऊ से बुधवार  00.45 बजे रवाना होकर   गुरुवार सुबह 05.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में  13 एसी थ्री टियर  कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड,भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

2) गाड़ी सं. 01431 पुणे – गोरखपुर विशेष गाड़ी दिनांक 13, 20 एवं 27 अप्रैल को पुणे से  मंगलवार सुबह 11.15 बजे रवाना होकर  बुधवार रात 20.00 बजे गोरखपुर पहुचेंगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 01432 गोरखपुर – पुणे विशेष गाड़ी  दिनांक 14, 21 एवं 28 अप्रैल को गोरखपुर से बुधवार  22.40 बजे रवाना होकर  शुक्रवार सुबह 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में  06 शयनयान, 06  एसी थ्री टियर , 06 जनरल सिटिंग कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव,  मनमाड,भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल ,बीना, झाँसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग़, गोंडा, तथा बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 01437 पुणे – लखनऊ (एसी) विशेष एक्सप्रेस  तथा गाड़ी संख्या 01431 पुणे – गोरखपुर की  बुकिंग 12 अप्रैल से शुरू हो रही हैIये विशेष गाडियां पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी I यात्रियों सेअनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें I

उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें I यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएँ I