दीपांकर झा

कटिहार (बिहार), 31 दिसंबर 2019: अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक भवन, अमर जवान चौक ,मिरचाई बाड़ी कटिहार में दीनबंधु भोज का आयोजन किया गया I विदित है कि पिछले 19 वर्षों से अभिलाषा परिवार के द्वारा हर वर्ष नव वर्ष आने के उपलक्ष में नव वर्ष आगमन के 1 दिन पूर्व दीनबंधु भोज का आयोजन 31 दिसंबर को किया जाता है l

दीनबंधु भोज के आयोजन के पूर्व के दिन से ही माइकिंग करके तमाम गरीब, असहाय, दिव्यांग , जरूरतमंद अभावग्रस्त लोगों को आमंत्रित किया जाता है तथा संस्था के लोग अमीरी गरीबी के खाई को बांटने का प्रयास इस दीनबंधु भोज के माध्यम से करते हैं I आज लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को दिन का भोजन इस कार्यक्रम के द्वारा कराया गया साथ ही असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र कंबल चादर एवं कपड़ों का वितरण भी किया गया I

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अजीत कुमार झा, मिथिलेश झा, अजय कुमार पासवान ,राजू दास,अभिषेक मालाकार, अशोक शर्मा ,लक्ष्मण प्रसाद ,तारक दा, राजू साह , शुभांकर राय ,अशोक शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह ,दिलीप जोशी ,मोहम्मद फारूक आलम, सुशांत दत्ता ,संजीव कुमार सिंह ,बबलू कुमार ,चंदन कुमार, हरिशंकर ओझा ,प्रेम कुमार सिंह, रिंटू सिंह ,सरवन कुमार, दीपांकर झा इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा I

साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान गरीब असहाय तथा भिक्षुकों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही गरीब असहाय के लिए कल्याणकारी योजनाओं यथा वृद्धा पेंशन, दिव्यांगों के लिए पेंशन योजना, अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना, अनाथ बेसहारा अभावग्रस्त बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति के प्रावधानों इत्यादि की जानकारी के साथ उपस्थित लोगों को पॉलिथीन के प्रयोग नहीं करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि बिहार में पॉलिथीन के प्रयोग पर फाइन लगाया जा रहा है I

घरेलू उपयोग करने पर पहली बार पकड़े जाने पर ₹100 का दूसरी बार ₹200 तथा बार-बार पकड़े जाने पर ₹500 फाइन का प्रावधान किया गया है I इसके व्यवसायिक उपयोग पर पहली बार ₹1500 दूसरी बार ₹2500 तथा बार-बार पकड़े जाने पर ₹5000 जुर्माना करने का प्रावधान किया गया है साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट को खुले में जलाने पर पहली बार ₹2000 दूसरी बार ₹3000 तथा बार-बार ₹5000 का जुर्माने का प्रावधान किया गया है I

इस कार्यक्रम में उपस्थित तमाम लोगों को प्लास्टिक कैरी बैग को उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया गया तथा दो या दो से अधिक बार पॉलिथीन के प्रयोग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने तथा जुर्माना किए जाने की भी जानकारी दी गई और अंत में नव वर्ष 2019 के शुभकामना के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया I