भोपाल, 11 अप्रैल  2021: 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में रविवार ज्योतिबा फुले जयंती से कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव प्रारंभ किया गया है। सभी जिलों में टीका उत्सव 14 अप्रैल बाबा साहेब अंबेडकर जयंती तक चलेगा। उन्होंने टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों, धर्म गुरूओं, समुदाओं के अध्यक्षों और स्वयं-सेवी संस्थाओं से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि टीकाकरण महोत्सव में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। रविवार 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। स्वास्थ्य विभाग के साथ राजस्व, नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण का कार्य किया गया। साथ ही आमजन को कोविड-19 टीकाकरण के महत्व की जानकारी के साथ समझाईश भी दी गई।

जिलेवार प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य

चार दिन तक चलने वाले टीकाकरण महोत्सव में जिलेवार प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य राज्य स्तर से निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इन्दौर जिले में 50 हजार, भोपाल 40 हजार, जबलपुर 25 हजार, ग्वालियर 25 हजार, उज्जैन 20 हजार, रतलाम 9 हजार, खरगोन 9 हजार 500, बड़वानी 6 हजार 500, बैतूल 10 हजार, छिंदवाड़ा 12 हजार 320, कटनी 9 हजार, नरसिंहपुर 7 हजार 500, धार 10 हजार, शाजापुर 5 हजार, विदिशा 7 हजार 500, झाबुआ 5 हजार 500, सागर 20 हजार, सिवनी 7 हजार, शहडोल 9 हजार, उमरिया 4 हजार, रीवा 16 हजार 500, सीहोर 9 हजार, शिवपुरी 7 हजार, नीमच 6 हजार, देवास 9 हजार 470, खंडवा 8 हजार 500, मंदसौर 6 हजार 500, रायसेन 7 हजार, सतना 15 हजार, राजगढ़ 7 हजार 500, बालाघाट 10 हजार, अनूपपुर 4 हजार 500, गुना 6 हजार, दमोह 6 हजार, बुरहानपुर 5 हजार, मंडला 6 हजार, अलीराजपुर 5 हजार, टीकमगढ़ 7 हजार, होशंगाबाद 7 हजार 500, सिंगरौली 5 हजार 500, पन्ना 4 हजार, डिंडौरी 4 हजार, आगर-मालवा 3 हजार, दतिया 3 हजार 500, हरदा 4 हजार, अशोकनगर 4 हजार 500, छतरपुर 7 हजार 500, मुरैना 8 हजार, भिंड 8 हजार, सीधी 5 हजार और श्योपुर जिले में 3 हजार टीकाकरण प्रतिदिन किया जाना है।