डिंडोरी, 10 मई 2021:  कोरोना काल में संक्रमण से बचाने के लिए जहाँ एक ओर राज्य सरकार कई नवाचार कर रही है। वहीं दूसरी ओर जागरूक नागरिक भी इस अवधि में अभिनव पहल करने से पीछे नहीं है। हम यहाँ बात कर रहे हैं शाजापुर जिले के ग्राम निपानिया में रहने वाले धाकड़ परिवार की। स्व. श्री सवाई सिंह धाकड़ के निधन पर परिवारजनों ने तेरहवीं (नुक्ता) कार्यक्रम को सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया और नुक्ता पर व्यय होने वाली राशि से पूरे गाँव को सैनिटाइज किया। कोरोना जन-जागरुकता की अभिनव पहल पेश करते हुए स्व. धाकड़ के चारों पुत्रों सर्वश्री दिलीप सिंह, भारत, राजेश और नीरज धाकड़ ने गाँव के पूरे 400 घरों में सेनिटाइजर से भरी एक-एक लीटर की बॉटल, 5-5 मास्क और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विटामिन सी की गोलियाँ भी वितरित की। इसके साथ ही धाकड़ परिवार ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए शुजालपुर में संचालित “अपनों के लिए-अपना कोविड केयर सेंटर” और सेवा भारती संस्थान को 21-21 हजार रुपए की राशि दान की। धाकड़ परिवार की बहू श्रीमती रेखा धाकड़ ने कोरोना से पीडि़त गंभीर मरीजों को एंटीबॉडी प्लाज्मा डोनेट करने का भी निर्णय लिया है।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने धाकड़ परिवार से मिलकर इस प्रेरणादायी पहल के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय अपने दुरूख से ऊपर उठकर समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से की गई धाकड़ परिवार की सेवा हम सभी का हौसला बढ़ाती है, जो अनुकरणीय भी है।